बस स्टैंड से लैपटॉप चोरी करता पकड़ा गया आरोपी, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 07:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-43 बस स्टैंड उस समय शोर मच गया जब एक युवक यात्री का लैपटॉप चोरी कर वहां से भागने लगा। यात्री ने शोर मचाया और वहां मौजूद लोगों की चोर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंचकूला सैक्टर-25 निवासी विनय कुमार के रूप में हुई। इतना ही नहीं आरोपी पहली बार ऐसा काम नहीं कर रहा था बल्कि उसने पहले भी बस स्टैंड से ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया था। यह खुलासा आरोपी ने पुलिस पुछताछ में किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के तीन लैपटॉप बरामद किए।

लुधियाना निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार रात सैक्टर-43 बस स्टैंड पहुंचा और लैपटॉप साइड में रखकर बैठ गया। इतने में एक युवक आया और उसका लैपटॉप चोरी कर भागने लगा। उसने शोर मचाया और लोगों ने लैपटॉप चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके पास चोरी का लैपटॉप बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने दो ओर लैपटॉप चोरी की वारदात कबूली। 
 सैक्टर-36 थाना पुलिस ने आरोपी विनय को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News