कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप किया चोरी

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 12:00 AM (IST)

पंचकूला,21 अक्तूबर(चंदन): पंचकूला में एक बार फिर चोर ने कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी कर लिया। सैक्टर-5 थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार डेराबस्सी निवासी चेतन कौशिक ने शिकायत मेंं बताया कि बुधवार रात 9:40 बजे दोस्त के साथ बेला विस्टा होटल सैक्टर-5 में कॉफी पीने आए थे।

 

कार होटल के पीछे की तरफ खड़ी की थी। जब रात 11 बजे होटल से बाहर आए तो देखा कि कार शीशा टूटा है और कार से लैपटॉप गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikram Thakur

Related News