फोरैस्ट डिपार्टमैंट के कब्जे में निगम की जमीन

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 01:21 PM (IST)

पिंजौर (रावत): पिंजौर में ट्रैफिक जाम की समस्या कई सालों से है। जाम की समस्या टी-प्वाइंट पर अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सड़क पर वाहन खड़े करके सवारियां भरने के कारण है। पिंजौर-कालका वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से कई महीनों से समस्या का हल करवाने के लिए प्रयास हो रहे थे। 

 

आखिर एसोसिएशन को उस समय उम्मीद बंध गई जब एसोसिएशन के चेयरमैन संतराम ने पिंजौर टी प्वाइंट के आसपास की जमीन का पूरा रिकार्ड राजस्व विभाग से निकलवाया तो वहां पर टी प्वाइंट पर ही करीब 3 बीघा 9 बिसवा जमीन मौजूदा प्रशासन के नाम है। 

 

अभी इस जगह पर फोरैेस्ट डिपार्टमैंट का कब्जा है। जबकि कागजों में यह  मौजूदा प्रशासन चाहे वो पंचायत हो, नगरपालिका या फिर नगर निगम हो उसी के नाम है। जिसे सरकार खाली करवाकर वहां पर बस स्टैंड बनवा सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News