लाल डोरे की समस्या का जल्द निकलेगा हल, प्रशासक ने दिए संकेत

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में कई वर्षों से चली आ रही लाल डोरे की समस्या को लेकर जल्द ही कोई न कोई हल निकाला जाएगा। इसके संकेत दिए हैं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से मिला। जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुये बदनौर ने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को लेकर अगले हफ्ते से एक ओपन हाउस भी रखेगें, जहां लोग अपनी समस्याएं बता सकेंगें।


लालडोरा की सीमा बढ़ाने के साथ-साथ पिछले महीने खुड्डा अली शेर में मकान तोड़े जाने का मुद्दा भी शिष्टमंडल की ओर से प्रशासक के समक्ष रखा गया। बता दें कि लाल डोरे की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है, ऐसे में चंडीगढ़ के प्रशासक की ओर से मिले आश्वासन के बाद इस मुद्दे के सुलझने की उम्मीद जगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News