मां मनसा देवी के चरणों में नतमस्तक हुए लाखों श्रद्धालु

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 08:58 AM (IST)

पंचकूला (मीनाक्षी/आशीष): पांचवें नवरात्रे पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 58 लाख 85 हजार 703 रुपए अर्पित। अब तक 3 लाख 27 हजार 883 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इसके अलावा पांचवें नवरात्र तक श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर में सोने के 31 तथा चांदी के 441 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि नवरात्र के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 11 लाख 49 हजार 771 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई और कुल 83 हजार 638 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। पांचवें नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमाता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 4 तथा चांदी के 66 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

 

वहीं हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने पत्नी के साथ पांचवें नवरात्र पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की व आहूतियां डाली। इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल व सचिव सत्यनारायण वर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि पांचवें नवरात्र के अवस पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में 8 लाख 88 हजार 654 और श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 61 हजार 117 रुपए की रशि अर्पित की गई। इसी प्रकार श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 3 तथा चांदी के 39 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में सेाने का एक व चांदी के 27 दान श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में भेंट किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News