लाखों के सोलर पैनल फांक रहे ‘धूल’
punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2016 - 09:31 AM (IST)
.jpg)
चंडीगढ़, (राय ) : नगर निगम की ओर से जो भी प्रोजैक्ट शुरू किए जाते हैं उन्हें पूरा होने से पहले ही उनका उद्घाटन करवा दिया जाता है। सैक्टर-17 में बनाई गई शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर सोलर पैनल भी लगाए जाने थे।
इससे पार्किंग व इसके आसपास बिजली दी जानी थी लेकिन निगम को इसके उद्घाटन की इतनी जल्दी थी की उन्हें लगाने से पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया। लाखों के सोलर पैनल पार्किंग में खुले में पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं।
एरिया पार्षद प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि मेयर अरुण सूद आगा दौड़, पीछा छोड़ की नीति पर काम कर रहे हैं। मेयर हड़बड़ाहट में सिर्फ उद्घाटन करने को बेताब रहते हैं। उन्हें इस बात की कोई ङ्क्षचता नहीं होती कि प्रोजैक्ट पूरा हुआ है भी या नहीं।
उनके इस रवैये से निगम को वित्तीय नुक्सान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की पार्किंग में पड़े सोलर पैनल खराब हो रहे हैं। निगम अधिकारियों को चाहिए की प्रोजैक्ट को सही ढंग से पूरा करें ताकि शहर की जनता का पैसा बर्बाद न हो सके।