चंडीगढ़ पुलिस : पहली बार महिला हेड कांस्टेबल बनी चोरी केस में जांच अधिकारी

Sunday, Jan 14, 2018 - 07:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): ऑपरेशन सैल की महिला हैड कांस्टेबल ने मनीमाजरा से बाइक चोरी करने वाले युवक को कैंबवाला के पास नाका लगाकर शनिवार को दबोचा। चोर की पहचान कैंबवाला निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली। यह पहली बार हुआ है कि ऑपरेशन सैल की महिला हैड कांस्टेबल दर्शन देवी खुद ही केस की आई.ओ. बनी है। चोर बताया कि उसने सैक्टर-22 से लैपटॉप चोरी किया था। आरोपी को रविवार डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से अदालत ने चोर राहुल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

डेरा मोहल्ला के जतिंद्र ने करवाया था बाइक का मामला दर्ज 
मनीमाजरा स्थित डेरामोहल्ला निवासी जतिंद्र सिंह ने मनीमाजरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 दिसम्बर को घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई थी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। 
 

Advertising