स्कूलों के गर्ल्स टॉयलेट के बाहर महिला केयर टेकर होंगी तैनात

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 10:41 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : स्कूल और कालेजों में बढ़ रही रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं को यू.टी. प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। यही कारण है कि प्रशासन ने अब फैसला लिया है कि शहर के सभी स्कूलों में छात्राओं के टॉयलेट के बाहर महिला केयर टेकर तैनात की जाएंगी। प्रशासन ने यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया है। 

वहीं एजुकेशन सैक्रेटरी बी.एल. शर्मा ने भी विभाग को भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने और छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उनकी तरफ से इस मामले में कड़ा रुख लेते हुए एजुकेशन डायरैक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वह शहर के सभी को एजुकेशन स्कूलों में महिला केयर टेकर की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि आगे कोई इस तरह की घटना न हो। प्रशासन ने डिपार्टमैंट को भरोसा जताया है कि अगर इसमें उन्हें किसी भी प्रकार के फंड की जरूरत पड़ती है, तो प्रशासन द्वारा उन्हें ये मुहैया करवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News