जान जोखिम में डाल डॉक्टर कर रहे मरीजों की सेवा, इसके बावजूद झेल रहे सेफ्टी उपकरणों की कमी

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : देश में डॉक्टर व पैरामैडीकल स्टाफ खुद की जान जोखिम में डाल घर-बार छोड़ इस आफत की घड़ी में मरीजों की दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। सरकार व प्रशासन डॉक्टरों व अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने की भरपूर कोशिश कर रहा है लेकिन फिर भी इन लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए उचित उपकरण नहीं मिल पा रहे। डॉक्टर व स्पोर्टिंग स्टाफ ने सेफ्टी उपकरणों का इंतजार न करते हुए खुद ही चंदा इकट्ठा कर पी.पी.ई. किट, मास्क व अन्य सेफ्टी का सामान खरीदने का निर्णय लिया है। पी.जी.आई. एडवांस कार्डियक सैंटर की ओर से वीरवार को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व टैक्नीकल स्टाफ से अपील की गई है कि कोरोना से सुरक्षा के लिए पी.पी.ई. किट्स और मास्क की कमी महसूस हो रही है, जिसकी भरपाई के लिए विभाग ने चंदा एकत्रित कर सामान खरीदने का मन बनाया है। पत्र में फैकल्टी डॉक्टर्स से 5000, रैजीडैंट्स को 2000, नर्सिंग व टैक्नीकल स्टाफ को 1000 रुपए देने की अपील की गई है। कुल मिलाकर 400 सदस्य कार्डियक सैंटर में : एडवांस कार्डियक सैंटर में फैकल्टी, रैजीडैंट्स डॉक्टर, नर्सिंग व अन्य स्टाफ मिलाकर करीब 400 सदस्य हैं जिन्हें विभाग के अध्यक्ष के कार्यालय में रविंद्र शर्मा को डोनेशन मनी जमा करवाने को कहा गया है। स्टाफ व डॉक्टर्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए चंदा जमा करवाना शुरू कर दिया है। जी.एम.सी.एच.-32 में भी यही पहल : जी.एम.सी.एच. 32 के रैजीडैंट्स डॉक्टर्स ने भी जरूरी सुरक्षा उपकरण खरीदने के लिए एक सर्कुलर जारी कर सभी को चंदा देने की अपील की है। सर्कुलर यूनाइटेड रैजीडैंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन की और से जारी किया गया है जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. भुवनदीप व महासचिव हर्षशील गुप्ता का कॉन्टैक्ट नंबर दिया गया है। जी.एम.सी.एच. में भी उक्त सर्कुलर का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और डॉक्टर्स के अलावा अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ भी चंदा दे रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन भी डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ को सुरक्षा कवच व मास्क मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा लेकिन सरकारी सप्लाई कम आ रही है। यही कारण है कि डॉक्टर्स ने खुद चंदा एकत्रित कर पी.पी.ई. किट वा मास्क मंगवाने की पहल की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News