अगर आप रात को कुराली की तरफ जाना चाहते हैं तो जरा संभलकर...
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 09:28 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : अगर आप कुराली की तरफ जाना चाहते हैं और रात को सफर करना है तो जरा संभलकर। नए शॉर्टकट से रात को अभी न ही जाएं तो अच्छा होगा। इस रोड पर आपको जाम तो नहीं मिलेगा, मगर अंधेरे में आप किसी वारदात का शिकार जरूर हो सकते हो।
ग्माडा ने करीब 30 करोड़ की लागत से गांव बूथगढ़ से तोगा तक फोरलेन रोड तो बना दिया है, मगर लाइटें लगाना भूल गया है। 8 किलोमीटर का यह रोड रात को घुप्प अंधेरे में होता है। अगर कोई वारदात किसी के साथ हो भी जाए तो नजदीक कोई थाना भी नहीं है।
तोगा से मुल्लांपुर थाना करीब चार किलोमीटर है, जबकि बूथगढ़ से माजरी थाना दो किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में अगर किसी यात्री के साथ इस रोड पर कोई अनहोनी हो जाए तो रब ही राखा है, क्योंकि रोड के दोनों तरफ आबादी भी इतनी नहीं है।
दूसरी तरफ अभी धनास के सामने से गांव तोगा तक इस रोड को जोड़ा जाना है, मगर 1 किलोमीटर के इस रोड को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से बनाने में देरी की जा रही है, जबकि ग्माडा अपने बार्डर तक अपना काम कब का पूरा कर चुका है।
कहीं आपके साथ न हो जाए कोई वारदात :
यहां से अक्सर जाने वाले हिमांशु पुरी ने कहा कि ग्माडा ने भले ही करोड़ों खर्च करके सड़क का निर्माण किया है मगर इसकी पूरी सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है। इस रोड के बीच में डिवाइडर पर करीब 280 बिजली के पोल भी लगा दिए गए हैं, मगर इन पर अभी तक लाइटें नहीं लग पाई हैं। इसलिए रात को यह रोड खतरे से खाली नहीं है।
हिमांशु पुरी बताते हैं कि रात को रोड सुनसान और घुप्प अंधेरे में होता है, इसलिए वे यहां से गुजरने से गुरेज करते हैं। इस मार्ग पर लाईटें लगाने के लिए ग्माडा के अधिकारियों से मांग भी की गई मगर अभी तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया।
अंधेरे के कारण हो चुके हैं हादसे :
गांव के लोगों का कहना कि रात के समय इस मार्ग पर लाईटें न होने के कारण हादसे भी हो चुक हैं। रोड पर घूम रहे आवारा पशु नजर ही नहीं आते और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं।
इसलिए शार्टकट है रोड :
धनास मार्बल मार्केट के पास से सीधा होते हुए कुराली निकल सकेंगे। इस रास्ते से चंडीगढ़ से सीधे कुराली निकल सकेंंगे, मुल्लांपुर जाने की जरूरत नहीं होगी।
दूसरा चंडीगढ़ से खरड़ वाले रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होने केे कारण यह एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां ट्रैफिक कम है। अभी सड़क तोगां से गांव बूथगढ़ टी पॉइंट तक 8 किलोमीटर बनी हुई है। यहां से कुराली 10 किलोमीटर है। बूथगढ़ से बद्दी 13 किलोमीटर दूर है। न्यू चंडीगढ़ में बनने वाला नया पीसीए स्टेडियम, इको-सिटी, ओमेक्स सोसायटी भी इसी रोड पर पड़ेंगी।