कुल्लू फैस्ट : शहरवासियों को भा रही शॉल, आप भी पहुंचे यहां

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : लाजपत राय भवन सैक्टर-15 में लगे कुल्लू फैस्ट में शॉलें काफी पसंद की जा रही हैं। शॉल की खासियत यह है कि इसमें डिजिटल प्रिंट वर्क है। इसके अलावा फैस्ट में शॉर्ट व लॉन्ग गर्म जैकेट, ट्रेडिशनल टोपी, मफलर, मोजे भी हैं। इसके अलावा सिल्क-पश्मीना शॉल, याक वूल शॉल, मेरीनो वूल, शीप वूल, किन्नौरी वूल के कपड़ों के अलावा चादर, बैडस्प्रेड्स और क्विल्ट्स भी अवेलेबल है। 

 

फैस्ट के ऑर्गेनाइजर राजकुमार ने बताया कि इस बार मोदी जैकेट का ट्रैंड है। यह दिखने में शॅर्ट लैंथ वाली नेहरू जैकेट जैसी है पर उससे अलग है। यह वन साइडिड गर्म जैकेट है, इसकी खासियत है फिनिशिंग। इस जैकेट में कोट का कपड़ा लगा है। यह कुल्लू फैस्ट हिमाचल की मनु वीवर्स हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट सोसायटी की ओर से करवाई गई है। फैस्ट 26 नवम्बर तक चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News