ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की बरसी के समागम पर मनप्रीत ने सौंपा 25 लाख का चैक
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 02:51 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर) : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और मशहूर फिल्म निर्देशक और ‘बॉर्डर’ फिल्म के निर्माता जे.पी. दत्ता शनिवार को गुरुद्वारा साहिब सैक्टर-34 चंडीगढ़ में महावीर चक्र अवॉर्डी ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की पहली बरसी संबंधी करवाए समागम के अवसर पर शामिल हुए।
इस मौके पर उनके द्वारा स्व.चांदपुरी की उनके पैतृक गांव में यादगार बनाने के लिए सरकार द्वारा 25 लाख रुपए का चैक सौंपा। ब्रिगेडियर चांदपुरी की इस पहली बरसी के अवसर पर कई नामवर शख्सियतों ने शिरकत की। ब्रिगेडियर चांदपुरी के परिवार ने मनप्रीत बादल द्वारा यादगार के लिए 25 लाख रुपए की सहायता के लिए उनका धन्यवाद किया।
ब्रिगेडियर चांदपुरी ने हम सभी के लिए मिसाल कायम की है : दत्ता
फिल्म डायरैक्टर जे.पी. दत्ता ने जंगी नायक की बार्डर फिल्म की शूटिंग समय की कई यादें ताजा की और कहा कि ब्रिगेडियर चांदपुरी ने हम सभी के लिए एक मिसाल कायम की है।
उल्लेखनीय है कि लौंगेवाला की ऐतिहासिक जंग के नायक ब्रिगेडियर चांदपुरी का 17 नवम्बर, 2018 को देहांत हो गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि ब्रिगेडियर चांदपुरी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लड़ाई दौरान हर तरह की मुश्किलों का सामना करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय चौकी का बचाव किया था।