पत्रकार KJ सिंह मर्डर केसकोर्ट ने पोस्टमार्टम करने वाले दोनों डाक्टर किए तलब

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 12:07 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : गत वर्ष फेज-3बी2 में पत्रकार के.जे. सिंह तथा उनकी माता गुरचरन कौर की हत्या मामले संबंधी केस की सुनवाई आज मोहाली अदालत में हुई। अदालत में आज के.जे. सिंह की बहन यशपाल कौर तथा उसके बेटे अजीतपाल सिंह की क्रॉस एग्जामीनेशन पूरी हो गई है। भले ही पुलिस आज भी आधी अधूरी केस प्रॉपर्टी लेकर ही अदालत में आई लेकिन अदालत ने कार्रवाई को आगे चलाते हुए क्रॉस एग्जामिनेशन पूरी करवा दी। 

अदालत में बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट नवीन सैणी ने इस कत्ल को करने संबंधी मृतकों के पारिवारिक सदस्यों की ओर इशारा किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक अदालत ने कतल उपरांत दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों परमिन्द्र सिंह तथा करमजीत सिंह को तलब किया है जिस दौरान दोनों डाक्टरों के बयान दर्ज किए जाएंगे। अदालत ने केस की सुनवाई के लिए अगली तारीख 13 जुलाई निश्चित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News