चुनाव आयोग के नोटिस का खेर ने दिया जवाब, लिखा-वीडियो में सब...

Monday, May 13, 2019 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चुनाव आयोग के नोटिस का रविवार को भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने जवाब भेज दिया है। जवाब में लिखा है कि वीडियो में सब स्पष्ट नहीं दिख रहा है। कार्यकत्र्ताओं का चेहरा भी साफ नहीं है और न ही कोई नारेबाजी कर रहा है। समर्थकों से कह दिया है कि कोई भी धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार न करें और मफलर पहन कर न जाएं।

बीते रोज कोड ऑफ कंडक्ट कमेटी की ओर से किरण खेर को नोटिस जारी किया गया था। इसमें लिखा था कि भाजपा प्रत्याशी के फेवर में सैक्टर-52 के मंदिर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने गले में मफलर डाल रखे थे और भाजपा के बैज लगा रखे थे। मंदिर में माइक व स्पीकर भी लगाए गए थे, जो मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सरेआम उल्लंघन है। 

Priyanka rana

Advertising