किंग्स फिर खेलेंगे अपने घरेलू मैदान में!

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): किंग्स इलैवन पंजाब की टीम आई.पी.एल. के अपने 3 मुकाबले अपने घरेलू  मैदान मोहाली के पी.सी.ए. स्टेडियम में खेलेगी। हालांकि इस बारे में अभी किंग्स इलैवन फ्रैंचाइजी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जी.एस. वालिया ने भी इस बारे में किसी सूचना से इंकार किया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो 7, 9 और 15 मई को होने वाले किंग्स के मैच मोहाली में ही होंगे। शुक्रवार के घटनाक्रम ने आई.पी.एल. मैचों की मेजबानी धर्मशाला से मोहाली करने का पलड़ा भारी कर दिया है। इससे पहले किंग्स ने नागपुर को अपना दूसरा घरेलू आयोजन स्थल के तौर पर फाइनल किया था। 

 
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सूखे के मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए महाराष्ट्र में 1 मई के बाद मैच कराने से मना कर दिया था। किंग्स ने इसके बाद धर्मशाला के एच.पी.सी.ए. स्टेडियम को अपना दूसरा घरेलू मैदान करने का सोचा लेकिन ताजा घटनाक्रम में अब मोहाली को इसकी मेजबानी मिलने की सूचना सामने आई है। एच.पी.सी.ए. ने इस बारे में कहा है कि किंग्स इलैवन पंजाब धर्मशाला में खेलने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि पिछले 9 दिन से हिमाचल प्रदेश सरकार के जवाब का इंतजार करने के बाद किंग्स इलैवन पंजाब ने राजीव शुक्ला को पत्र लिखकर कहा कि वह चाहते हैं कि उनके 3 मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि मोहाली में खेले जाएं।
 
खास बात यह है कि किंग्स इलैवन ने खुद धर्मशाला मैच करवाए जाने की आधिकारिक सूचना जारी की थी। 
 
यह हैं मैच : 
7 मई : किंग्स इलैवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स
 
9 मई : किंग्स इलैवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर
 
15 मई : किंग्स इलैवन पंजाब बनाम हैदराबाद सनराइजर्स

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News