बिजली कर्मी की हत्या मामला : परिवार को मिले मुआवजा और सरकारी नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 11:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : यू.टी. पॉवरमैन यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान सतपाल की अगुवाई में यू.टी. के चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद से मिला। जिसमें 17 नवंबर को आजाद कॉलोनी सैक्टर-25 में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर काम के दौरान हुए जानलेवा हमले के बारे में बात की गई। इस हमले में विभाग के एक कर्मचारी हरविंद्र सिंह की मृत्यु हो गई थी। यूनियन ने हरविंद्र सिंह के परिवार के एक सदस्य को तुरंत सरकारी नौकरी और स्पैशल मुआवजा देने की मांग की। यह मांग यूनियन ने विगत समय में चंडीगढ़ पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पैक्टर सुच्चा सिंह के केस के आधार पर की जिनकी मृत्यु भी ड्यूटी के दौरान हुई थी और उसके लड़के को स्पैशल केस के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की गई थी। 

 

हरविंद्र सिंह की हत्या भी ड्यूटी के दौरान गैर सामाजिक तत्वों द्वारा की गई वह परिवार का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था और अब परिवार की आमदन का कोई अन्य साधन नहीं है। इसलिए परिवार को तुरंत स्पैशल मुआवजा और सरकारी नौकरी प्रदान करने की प्रशासन से मांग की गई है। इस पर चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद ने यूनियन को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को स्पैशल मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भरपूर कोशिश की जाएगी। उन्होने डैलिगेशन को यह भी आश्वासन दिया कि बिजली कर्मचारियों को काम के दौरान संपूर्ण सुरक्षा मुहैया \करवाई जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News