सिंगर जैली और साथी के खिलाफ दर्ज किडनैपिंग मामले में मॉडल ने अदालत में दर्ज करवाए बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 10:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): पंजाबी मॉडल की किडनैपिंग को लेकर सिंगर जरनैल सिंह उर्फ जैली और चरणजीत के खिलाफ दर्ज केस में वीरवार को पीड़ित मॉडल ने अदालत में अपने बयान दर्ज करवाए। बयानों में उसने बताया कि आरोपियों ने उसे घर से अगवा किया था।

इस मामले में अगली सुनवाई पर शिकायतकर्त्ता का क्रॉस होगा। अदालत में दिए बयान में उसने कहा कि 17 दिसंबर 2014 की रात जरनैल सिंह उर्फ जैली और उसके दोस्त ने उसे सैक्टर-39 स्थित घर के बाहर बुलाया और यहां से आरोपियों ने उसे जबरन उठाकर कार में बैठा लिया। आरोपियों में उससे कार में मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो उन्होंने किरच से उस पर हमला किया।

 आरोपी उसे मोहाली की ओर ले गए और फिर कार में उससे मारपीट करने के बाद वह उसे मोहाली फेज-6 के एक गार्डन के पास फैंक गए। शिकायतकर्त्ता के अनुसार इससे पहले सितंबर 2014 में आरोपियों ने उसे एक वीडियो में काम दिलाने के बहाने उससे कई बार रेप किया था।

पीड़िता ने इस बारे में चंडीगढ़ और मोहाली में अलग-अलग शिकायत दी थी जिनके आधार पर चंडीगढ और मोहाली पुलिस ने मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News