पैरोल पर आए युवक का अपहरण, अगले दिन घर के बाहर फैंका

Monday, May 18, 2020 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो) : लॉकडाऊन की वजह से शहर भर में पुलिस के नाके लग हुए हैं। बावजूद इसके एक युवक का कार सवार युवक धनास की ई.डब्ल्यू.एस कॉलोनी से अपहरण कर लेते हैं और पुलिस को अगले दिन तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाता है।

हद तो तब हो गई जब बेखौफ अपहरणकर्त्ता युवक को उसके घर के पास फैंक गए। पुलिस फिर भी खाली हाथ। पुलिस ने पीड़ित के भाई दीपक की शिकायत पर बलवंत का अपहरण करने वालों पर मामला दर्ज किया है। दीपक ने आरोप लगाया कि उसके भाई का अपहरण सैक्टर-52 निवासी बंटी ने अपने साथियों से करवाया है।

जिसका अपहरण हुआ, उस पर दर्ज हैं कई मामले :
जांच में सामने आया कि बलवंत और बंटी की दुश्मनी बुड़ैल जेल में हुई थी। बलवंत पर चंडीगढ़ और पंचकूला में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।सैक्टर-52 निवासी बंटी कर्फ्यू लगने के बाद बुड़ैल जेल से पैरोल से आया था। 

बंटी पर दीपक, बलवंत और अन्य साथियों ने हमला कर सिर और पैर तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने बंटी की शिकायत पर बलवंत,दीपक समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था। सैक्टर-36 थाने में दर्ज केस में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

...तो गाड़ी में ले जा रहे थे :
धनास स्थित ई.डब्ल्यू.एस कॉलोनी निवासी दीपक ने बताया कि 15 मई को वह घर के अंदर बैठा था। उसे घर के बाहर मारपीट की आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखा तो होंडा सिटी में आए तीन युवक उसके भाई बलवंत को पीट रहे थे और उसे देखकर हमलावर युवक उसके भाई को कार में लेकर फरार हो गए। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सारंगपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। 

दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का अपहरण सैक्टर-52 निवासी बंटी ने करवाया है। सारंगपुर थाना पुलिस ने बलवंत की तलाश के लिए टीम बनाई और तलाश शुरू की। सुबह तक पुलिस को बलवंत का सुराग नहीं लगा। इस दौरान हमलावर बलवंत को धनास में घर के पास छोड़कर फरार हो गए।

आरोपी के घर पर लगा मिला ताला :
बलवंत के अपहरण मामले में पुलिस टीम सैक्टर-52 निवासी बंटी के घर पर पहुंची। वहां पर ताला लगा मिला। जांच में पता चला कि बंटी अपनी बहन के घर पर रहा है। पुलिस जल्द ही बंटी को जांच में शामिल करेगा।

Priyanka rana

Advertising