डेंगू के मच्छरों को भगाने के लिए मनीमाजरा में की फोंगिंग

Monday, Oct 25, 2021 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। शहर में बढ़ रहे डेंगू के मामले पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को नगर निगम  की टीम ने मनीमाजरा में फोगिग करवाई। फॉगिग मनीमाजरा की मेन मार्किट में सुबह सुबह की गई ताकि बाजार के खुलने के बाद जाम न लग सके। टीम ने फोगिंग ऑटो के जरिये की गई। इसके अलावा टीमो में मनीमाजरा की गलियों में जाकर डेंगू के मच्छर मारने के लिए फॉगिंग करवाई।

 

लोगो ने कहा कि बारिश के बाद फोंगिंग करवाने का क्या फायदा है। फोंगिंग बारिश से पहले करवानी चाहिए। इसके अलावा टीम ने लोगों के घर जाकर डेंगू को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कूलर में पानी न रखने और आसपस पानी न खड़े करने की सलाह दी।

Sushil Raj

Advertising