कटोच शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता : सस्ते में सिमटी मोहाली, चंडीगढ़ चमका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): मोहाली की टीम पंजाब अंतर जिला कटोच शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे चरण के 3 दिवसीय लीग मैच के पहले दिन पटियाला की टीम के सामने अपनी पहली पारी में सस्ते में ही निपट गई। जबकि चंडीगढ़ की टीम लुधियाना की टीम को ऑल आऊट करने में नाकाम रही। जालंधर टीम ने फरीदकोट व अमृतसर की टीम ने गुरदासपुर की टीम के विरुद्ध स्थिति मजबूत कर ली।

मोहाली बनाम पटियाला :
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहाली की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 133 रन ही बना सकी। उसकी ओर से गुरकीरत मान ने सर्वाधिक 51, शुभमन गिल ने 27 व जसकरण सोही ने 23 रन बनाए। जबकि करण कैला ने 35 रन देकर 6 व मयंक मार्कंडेय ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। खेल समाप्ति तक पटियाला की टीम ने प्रभजोत सिंह के नाबाद 62 व जीवनजोत सिंह के नाबाद 34 रन की मदद से बिना कोई विकेट खोए 115 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत की ली।

चंडीगढ़ बनाम लुधियाना :
लुधियाना ने चंडीगढ़ की टीम के विरुद्ध गीतांश खेड़ा (60), कृष्ण कुमार (नाबाद 51) व कशिश (39) की मदद से 8 विकेट पर 235 रन बनाए। जबकि भागमिंद्र सिंह ने 58 रन देकर 4 विकेट लिए।

जालंधर बनाम फरीदकोट :
जालंधर ने फरीदकोट की टीम को 151 रन (नमन धीर 40, मनप्रीत सिंह 32, परगट सिंह 5/44, मनप्रीत सिंह 3/48, सुबेग गिल 2/14) पर ढेर करने के पश्चात खेल समाप्ति तक अपनी पहली पारी में मनसब गिल के नाबाद 71, हिमांशु शर्मा के नाबाद 54 व परगट सिंह के 25 रन की मदद से 2 विकेट पर 171 रन बना लिए। हरजोत सिंह ने 64 रन देकर दोनों विकेट लिए।

अमृतसर बनाम गुरदासपुर :
अमृतसर की टीम ने गुरदासपुर की टीम को मात्र 106 रन (पी. मट्टू 28, बलराज सिंह 23, सतनाम सिंह 23, विनय चौधरी 5/34, अभिषेक शर्मा 3/20, अश्वनी 2/36) पर समेटने के पश्चात अपनी पहली पारी में शिवलव के शतक की मदद से खेल समाप्ति तक 3 विकेट पर 211 रन बना लिए। शिवलव ने नाबाद 105 तथा आरुष सभ्रवाल ने नाबाद 38 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 102 रन जोड़े। वैभव सैनी ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News