कसौली की राइड कर लगाया शतक
punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 10:00 PM (IST)

चंडीगढ़ : ट्राईसिटी के साइकिलिंग गु्रप 'दिल सेÓ के 14 मैंबर साल 2022 की अपनी पहली राइड पर ही सोलन की पर्यटन नगरी कसौली की वादियों में जा पहुंचे। चंडीगढ़ से हिमालयन एक्सप्रैस वे से होते हुए ये साइकिलिस्ट कसौली पहुंचे और वहां नए साल की जश्न मनाया। यहां के मालरोड, अप्पर व लोअर मालरोड, सनसेट प्वाइंट, लवरलेन, तिब्बती मार्कीट व हैरीटेज मार्कीट में सैर सपाटे के बाद इन साइकिलिस्टों ने वहां के मशहूर बंद समोसे और बंद गुलाब जामुन का लुत्फ उठाया। इस राइड में साइकिलिस्टों ने 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। यहां मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के साथ साइकिलिस्टों ने फोटोग्राफी भी की। 14 साइकिलिस्टों में से 4 ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार अपहिल राइड की।