कैप्टन सरकार के शासन में महिलाएं असुरक्षित : कैंथ

Sunday, Jun 16, 2019 - 03:35 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर) : कांग्रेस सरकार के शासन में महिलाओं के साथ दिनदिहाड़े बहुत बेरहमी से मारपीट, उन्हें निर्वस्त्र करने, बलात्कार और बुरे व्यवहार की घटनाएं पंजाब में प्रति दिन हो रही हैं परंतु पंजाब का कैप्टन ट्विटर पर प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहता है। यह बात नैशनल शैड्यूल्ड कास्ट अलायंस के अध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने एक प्रैस बयान में कही। 

उन्होंने कहा कि महिलाओं से ऐसे वहशी व्यवहार के लिए कमजोर शासन-प्रशासन जिम्मेदार है, जिसकी नैशनल शैड्यूल्ड कास्ट अलायंस सख्त शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन का सियासीकरण बंद किया जाए। कैंथ ने कहा कि गरीब वर्ग की महिलाओं पर अन्याय, बलात्कार, अत्याचार, धक्केशाही और गुंडागर्दी की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। 

ऐसी घटनाएं दुखदायी और चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री से अपनी कार्यशैली में सुधार करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने और वहशियाना तौर तरीकों से काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पहलकदमी करनी चाहिए।

Priyanka rana

Advertising