ज्योत्सना केवल एक शिक्षिका ही नहीं, बच्चों के लिए प्रेरणा की ''ज्योत'' भी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़। ज्योत्सना,सामाजिक विज्ञान की स्नातक शिक्षिका है जिन्हें कई पुरस्कारों के साथ व्यापक मान्यता मिली है। उनकी उपलब्धियां उनकी लगन और कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। समराला के छोटे से शहर में जन्मी और चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में पढ़ी ज्योत्सना की सफलता की यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा है। 

1 जून से 6 जुलाई, 2024 तक यूएसए में प्रतिष्ठित SUSI (स्टडी ऑफ यूएस इंस्टीट्यूट्स) कार्यक्रम के लिए भारत से एकमात्र शिक्षिका के रूप में उनका चयन उनके लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। पीएम ई-विद्या पोर्टल के लिए एक कंटेंट डेवलपर के रूप में, उन्होंने 150 से अधिक शैक्षिक वीडियो बनाए हैं, जो शिक्षण के प्रति उनके अभिनव दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं। 

PunjabKesari

वहीं 25 जनवरी को, उन्हें मुख्य सचिव राजीव वर्मा द्वारा शिक्षकों के लिए एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता समृद्धि के लिए राज्य स्तरीय तीसरा पुरस्कार भी मिला। अगले दिन, उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित गार्ड ऑफ ऑनर प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए ज्योत्सना को कलाम सेंटर से प्रतिष्ठित कलाम मेमोरियल टीचर अवार्ड भी मिला है। ऐसे में उनका ये प्रयास है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले दिनों में भी काम करती रहे और कड़ी मेहनत के साथ शिक्षा के लिए अन्य बच्चों की प्रेरणा बने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News