शहर की जूडो खिलाड़ी एंजल यादव ने नैशनल में जीता रजत पदक

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 12:59 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : शहर की जूडो खिलाड़ी एंजल यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर नैशनल सब-जूनियर चैम्पियनशिप के 32 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इस जीत के बाद ही एंजल यादव का खेलो इंडियो के लिए भी चयन किया हुआ है। यह प्रतियोगिता मणिपुर में होगी।

अगर एंजल खेलो इंडिया में अपना प्रदर्शन कायम रखती है तो उसको सरकार की तरफ से साल में 5 लाख रुपए व बेहतरीन कोचों की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। एंजल ने बताया कि मैंने शुरू से ही पदक का रंग बदलने के लिए मेहनत कर रही थी, जिसमें सफल रही। वही, एंजल के कोच कृष्ण लाल ने बताया कि एंजल की मेहनत व लगन के कारण ही वह पदक जीतने में सफल हुई है। एंजल की शुरू से जूडो में रूची रही है और कम समय ही नैशनल में कई पदक उनके नाम हैं। 

तीन साल से खेल रही जूडो :
कोच दर्शन ने बताया कि एंजल जूडो खेल को 3 साल पहले ही शुरू किया था। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत एंजल ने दूसरे साल ही चंडीगढ़ टीम में जगह बना ली। शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल-43 में कक्षा 6वीं में की छात्रा एंजल स्पोर्ट्स काम्पलैक्स-34 में जूडो कोच कृष्ण लाल के नेतृत्व में अभ्यास करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News