आर्मी अफसरों को 50 लाख से ज्यादा का चूना लगाने वाले रिटायर्ड मेजर को भेजा जेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 07:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): इंडियल ऑर्मी के कर्नल, लेफ्टिनैंट कर्नल सहित कई अफसरों को निवेश के नाम पर 50 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार फर्म डायरैक्टर रिटायर्ड मेजर संजीव भाटिया को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पंचकूला निवासी की शिकायत पर चंडीगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा ने संजीव भाटिया को गिरफ्तार कर दो दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ की। आरोपी रिटायर्ड मेजर को रिमांड खतम होने के बाद शनिवार को जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल मामले से जुड़े ठगी के शिकार आर्मी अफसर, सी.ए. सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में लगी है। 

 


सेना से वी.आर.एस. लेने के बाद बनाई थी फर्म  
आरोपी रिटायर्ड मेजर संजीव भाटिया ने सेना से वी.आर.एस. लेने के बाद एक अपनी फर्म बनाई। इस फर्म के शेयर की वैल्यू फर्जी तरीके से ज्यादा दिखाकर उसने सेना के कई आला अफसरों सहित अन्य लोगों से पैसा निवेश करवाया। हालांकि फर्म के शेयर की वैल्यू बेची गई वैल्यू से कम थी। इसकी जानकारी होने के बाद मामले की शिकायत की जांच चंडीगढ़ आॢथक अपराध शाखा के पास पहुंची। मामले की पड़ताल में बयान देने वाले चार्टर्ड अकाऊंटैंट ने बताया कि फर्म के इस वैल्यूएशन को उन्होंने नहीं किया है और उस पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसी तरह के कई तथ्यों की जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने फर्म के डायरैक्टर रिटायर्ड मेजर संजीव भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News