पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मिले चार नए जज

Friday, Sep 07, 2018 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 11 वकीलों के नाम हाईकोर्ट जज के लिए भेजे थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इनमें से 4 नामों पर सहमति जताई है और बाकी 7 नामों पर फिलहाल विचार नहीं किया है। जिन 4 नामों में सहमति जताई है उनमें हाईकोर्ट के पूर्व जज आरके नेहरू की बेटी मंजरी नेहरू, वकील हरसिमरन सिंह सेठी, अरुण कुमार मोंगा और मनोज बजाज का नाम शामिल है। 

इनके अलावा सुकंत गुप्ता, संजय वशिष्ठ, जसदीप सिंह गिल, मंसूर अली, सुनील कुमार सिंह पनवार, दीपेंद्र सिंह नलवा और हर्ष बुंगर के नामों की सिफारिश की गई थी। बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजों की भारी कमी है। मौजूदा समय में हाईकोर्ट में 50 जज कार्यरत हैं, जबकि प्रस्तावित संख्या 85 है। 

Priyanka rana

Advertising