जू-जित्सु स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के नए चेयरमैन एच एस लकी और लीगल एडवाइजर मेनका गुप्ता चुने गए
punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़,(लल्लन): शनिवार को जू-जित्सु स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ की मीटिंग के दौरान सभी मेंबरों की सहमति से एचएस लकी एसोसिएशन के नए चेयरमैन और एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर के रूप में मेनका गुप्ता को चुना गया ।
इस जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी करण सिंह खाती, कोषाध्यक्ष परमिंदर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट टेक बहादुर गुरुंग, जॉइंट सेक्रेटरी गौरव कुमार, एग्जीक्यूटिव मेंबर राधा और सूरज नेगी मौजूद थे। मीटिंग के दौरान सभी मेंबर्स ने इसी महीने नवंबर में स्टेट टेक्निकल कोर्स करवाने के लिए भी सहमति दिखाई। जू-जित्सु स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है यह मीटिंग नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के गाइडलाइंस के अनुसार करवाई गई। नेशनल फेडरेशन ने चुने गए नए मेंबर्स को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।