नशे और असले पर नहीं बनने चाहिए गाने : जॉर्डन संधू

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़(आकृति) : पंजाबी गानों से सभी के बीच पहचान बनाने वाले जॉर्डन संधू अब फिल्मों में भी अपने पैर जमा रहे हैं। दर्शकों के दिलों भी अपने रोमांटिक गानों के जरिए जॉर्डन संधू जगह बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने हर काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करते हैं। गाने के साथ-साथ वह एक्टिंग का भी काफी रियाज करते हैं। हमें अपनी जिंदगी में कभी नहीं भटकना चाहिए और हर इंसान को अपने आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। 

संधू ने कहा कि फिल्म में करने वाले हर किरदार को लेकर पूरी ईमानदारी से काम करता हूं, वहीं लोगों की बात करें तो हर इंसान को अंदर से पता होता कि वह कितनी मेहनत और लगन से अपना काम करता है। लेकिन फिर भी वह शॉर्टकट की तलाश में भटकता रहता है। उन्होंने कहा कि हर दिन एक नई शुरूआत है। इंसान हर रोज नया कुछ सिखता है इसलिए हर काम का पूरे समय और सब्र के साथ करना चाहिए। 

ताकि आपके आने वाले कामों में किसी प्रकार की बाधा न आए और अपने सपनों के लिए लड़ो जो भी आप पाना चाहते हो। अपने आने वाली फिल्मों और गानों में निभा रहे किरदारों को लेकर जॉर्डन संधू ने बताया कि वह हर किरदार को चैलेंज की तरह अपनाते है। 

उन्होंने कहा कि सोते व उठते वह हमेशा शीशे के सामने एक्टिंग करके खुद को जज करते है कि वह उसको और कैसे अच्छा कर सकते है जो कि लोगों को बेहद पसंद आए। उन्होंने बताया कि वह हर फिल्म को मनोरंजन के एक की तरह पैकेज बनना चाहते है ताकि हर कोई उनकी फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सके।

प्यार में विश्वास करते हैं जॉर्डन :
आज के दौर में पंजाबी इंडस्ट्री में असले और नशों पर बन रहे गानों को लेकर जॉर्डन संधू ने बताया कि मैं प्यार में विश्वास करता हूं। इसलिए रोमांटिक गाने करना मुझे पसंद है। 

मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन असले और नशों पर बन रहे गानों से समाज व यूथ पर गलत प्रभाव पड़ता है। मेरा मानना है कि गाने लिखने वालों और सुनने वालों को इस तरह के गाने नहीं बनाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News