‘एंटरटेनमैंट इंडस्ट्री में खुलेगा रोजगार का पिटारा’

Friday, Jul 02, 2021 - 12:49 AM (IST)

चंडीगढ़, (स.ह.): डेढ़ साल से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। बढ़ी तादाम में लोगों को अपनी नौकरी गवानी पड़ी, छोटे-बड़े बिजनैस ठप हो गए। हालत यह हो गई की लोग रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने में असहाय हो गए हैं। ऐसे में पंजाबी मूवी चैनल पिटारा जल्द नया ओटीटी प्लेटफार्म लॉन्च करने जा रहा है जिसमें रोजगार के कई अवसर खुलेंगे। 

 


एंटरटेनमैंट इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोडक्शन टीम्स, स्पॉट, कास्टिंग डायरेक्टर्स, प्रोडूसर, सिनेमेटोग्राफर, लेखक, टेक्निशन इससे लाभांवित होंगे। कोरोना की महामारी के बीच पिटारा की यह पहल राहत देने वाली है। यह क्षेत्रीय भाषा पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणवी का ओटीटी प्लेटफार्म होगा। अंतरराष्ट्रीय ओटीटी पर क्षेत्रीय बहुत कम है इसलिए इसे शुरू किया जा रहा है।  मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप बंसल का कहना है की ओटीटी आज की जरूरत है और आने वाले समय में इसका और विकास होगा। उन्होंने बताया की अगस्त 2021 तक ये ओटीटी लांच कर दिया जायेगा।

chandra kant

Advertising