"जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल"

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:46 PM (IST)

 चंडीगढ़।  श्री गुरु नानक देव जी के 547वें प्रकाश उत्सव पर चंडीगढ़ ट्राइसिटी के सभी गुरुद्वारों में भव्य गुरुपर्व का आयोजन किया गया था। सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया, नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार शहर के सभी गुरुद्वारों में गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव पर पूरा शहर बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों से गूंज उठा। गुरुद्वारों में श्री अखंडपाठ के भोग डाले गए, दिवान सजे, लंगर भी बरताए गए। गुरुपर्व पर शहर के सभी गुरुद्वारों में भारी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही उमड़ पड़े थे। चंडीगढ़ में सेक्टर 8, 19 और सेक्टर 34 के गुरुद्वारों में काफी भीड़ देखने को मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए