वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर कोर्ट पहुंचे जजपा उम्मीदवार भाग सिंह

Tuesday, Oct 15, 2019 - 02:46 PM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): हरियाणा की कालका विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के उम्मीदवार भाग सिंह दमदमा का नाम वोटर लिस्ट से काटने को लेकर दाखिल की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 18 अक्तूबर को सुनवाई तय कर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि वोटर लिस्ट से नाम काटते समय क्या भाग सिंह को सूचित किया गया था और किस आधार पर भाग सिंह का नाम वोटर सूची से काटा गया। बता दें कि भाग सिंह का नाम वोटर लिस्ट में न होने के चलते उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था। 

 

याचिका में भाग सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। रिप्रैजैंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट के तहत इलैक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर पक्ष रखने का मौका देने के बाद ही वोटर लिस्ट से नाम काट सकता है। याचिका में कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया के चलते वह नामांकन खारिज करने को चुनौती नहीं दे रहे, बल्कि वोटर लिस्ट से नाम काटने को चुनौती दे रहे हैं।

pooja verma

Advertising