आज से ज्वैलर्स फिर हड़ताल पर

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2016 - 08:33 AM (IST)

 चंडीगढ़, (आशीष): शहर के आभूषण विक्रेता सोमवार को फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं। इससे पहले 42 दिन बाद आभूषण विक्रेताओं ने 13 अप्रैल को ही दुकानें खोली थीं। सोमवार से ही लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है। आभूषण विक्रेता सोने पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों के लिए सोना खरीदने के लिए 3 दिन परेशान होना पड़ेगा। तीन दिन बाद हड़ताल आगे भी बढ़ सकती है। 

वहीं शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। शहर में प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपए का सोने का कारोबार होता है। ऐसे में लोगों को फिर से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ज्वैलर्स अपनी लड़ाई के साथ-साथ जनता के हित की लड़ाई भी लड़ रहे हैं। चंडीगढ ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सहदेव का कहना है कि दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्शन कमेटी की बैठक हुई थी, उसमें वह भी शामिल हुए थे। इसमें निर्णय लिया गया है कि 25 से 27 अप्रैल तक देशभर के ज्वैलर्स हड़ताल पर रहेंगे। उनका कहना है कि  शहर में भी सैक्टर-22 में रविवार को बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दुकानें बंद करने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News