तबादलों में देरी पर भड़के जे.बी.टी. ने किया निदेशालय का घेराव

Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:24 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): शिक्षा विभाग में पिछले 8-10 वर्षों से अपने गृह जिलों एवं परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे जे.बी.टी. सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर जम कर गरजे और सैक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन मे निदेशालय का घेराव किया। सरकार व विभाग को अंतर-जिला स्थानांतरण करने में हो रही देरी पर जम कर कोसा और नारेबाजी की। 

 

नई अंतर-जिला स्थानांतरण नीति बना कर अभी तक तबादलों की प्रक्रिया शुरू न करने, सामान्य तबादले व एनिवेयर समस्या का समाधान न करने से आक्रोशित जे.बी.टी.  शिक्षक फिर नारेबाजी करते हुए शिक्षा निदेशालय पहुंचे और घेराव किया। मौलिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक हरचरण छोकर ने गेट पर शिक्षक नेताओं से बातचीत की और ज्ञापन लिया। 

 

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष तरुण सुहाग ने बताया कि प्रदेश के हजारों जे.बी.टी.  शिक्षक अंतर-जिला तबादले न होने के कारण अपने परिवार से सैंकडों किलोमीटर दूर अन्य जिलों में कार्यरत हैं। प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी पिछले एक साल से अंतर -जिला तबादला पॉलिसी बनाकर तबादले करने का आश्वासन देते आ रहे है परन्तु अपने वादे पर खरा नहीं उतर रहे है। 

 

संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुंडू, संयोजक सरदार जगजीत सिंह,सह-संयोजक राजेश खरब, मुख्य सलाहकार देवेंद्र दहिया, कानूनी सलाहकार दलीप बिशनोई, जिला प्रधान बलबीर, वेदपाल, रुपिंदर गोयत, राजेश पुनिया,सुरेंद्र सूरा, विकास टुटेजा, गोपीचंद, सुधीरा दलाल इत्यादि सहित अनेको पदाधिकारियों ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। 

pooja verma

Advertising