रैली धरनों में भीड़ को आधुनिक तकनीक से करेंगे जवान कंट्रोल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़ /सुशील राज। रैली धरनों में भीड़ को आधुनिक तकनीक से कंट्रोल करने और दंगा विरोधी उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने 119 कांस्टेबलों को मेरठ स्थित आरएएफ अकादमी में एक महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई गई। ट्रेनिंग लेने के बाद लोटे महिला और पुरूष कांस्टैबलो के साथ इंटरेक्शन करने लिए सैक्टर 29 ट्रैफिक पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इंटरेक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीपी परवीर रंजन उपस्थित हुई। इसके अलावा कार्यक्रम में डीआईजी ओमवीर बिश्नोई, एसएसपी कुलदीप सिंह चहल,एसएसपी मनीषा चौधरी, एसपी हेडक्वार्टमर मनोज कुमार मीणा, एसपी सिटी केतन बंसल समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद हुए। ट्रेनिंग के दोरान लेडी कांस्टेबल पिंकी ने पहला स्थान, लेडी कांस्टेबल रमनप्रीत ने दूसरा स्थान, लेडी कांस्टेबल सुदेश कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। डीजीपी ने तीनों को फस्ट क्लास सटिफिकेट, ट्रांफी और दो हजार रुपये नकद पुरस्कार दिए है। इसके अलावा डीजीपी ने ट्रेनिंग लेकर लौटे सभी कांस्टेबलों को फस्र्ट क्लास सटिफिकेट ओर 500 रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।