शबाना बनी शौकत, जावेद ने जिया कैफी का हिस्सा

Monday, Oct 24, 2016 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (त्रिपाठी): टैगोर थिएटर में शाम रविवार को अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके पति व फिल्म नगरी के लेखक जावेद अख्तर ने नाटक ‘कैफी और मैं’ का मंचन किया। मंचन में उनका साथ दिया गजल गायक जसविंद्र सिंह ने। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि सांसद किरण खेर और एडवाइजर परिमल राय मौजूद रहे। नाटक का निर्देशन रमेश तलवार ने किया व रूपरेखा जावेद अख्तर ने दी। पूरी कहानी को दर्शकों के सामने मंच पर शबाना ने जीवंत तरीके से रखा। मंच पर शबाना शौकत और जावेद कैफी का हिस्सा जी रहे थे। नाटक के अंत में नम आंखों के साथ शबाना ने आखिरी शायरी पढ़ी तो जाते-जाते जावेद अख्तर सामने आए और कैफी साहब के लिए उन्होंने कहा ‘अजीब आदमी था वो, मोहब्बतों का गीत था, बगावतों का राग था वो बंदिशों से कहता था, मैं तुमको तोड़ सकता हूं, सहूलियतों से कहता था, तुमको छोड़ सकता हूं हवाओं से कहता था मैं तुमको मोड़ सकता हूं, वो जिंदगी को कहता था मैं तुम्हें सजाऊंगा अजीब आदमी था वो।’

Advertising