तैराकी में जसनूर कौर ने जीते 7 गोल्ड

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 01:13 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : यादविन्द्रा पब्लिक स्कूल की 8वीं की छात्रा जसनूर कौर ने राज्य स्तरीय तैराकी मुकाबलों के अलग-अलग मुकाबलों के दौरान 7 सोने पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 

प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित तैराकी मुकाबलों के दौरान जसनूर ने 100 मीटर बटरफ्लाई, 50 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बटरफ्लाई में सोने पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा 4 गुणा 100 मीटर रिले और 4 गुणा 100 मीटर मैडले रेस में भी सोने पदक हासिल किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News