अवैध पार्किंग बन रही जाम रही वजह, लोग परेशान

Sunday, Aug 07, 2016 - 11:02 AM (IST)

पिंजौर, (तरसेम) : अम्बाला-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पिंजौर के मुख्य बाजार पहले से ही तंग है। ऊपर से एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर टै्रफिक पुलिस द्वारा लगाए गए नो पार्किंग के बोर्ड की आड़ में ही वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है।  दुकानों के आगे टै्रफिक पुलिस की ओर से लगाए गए नो पार्किंग के बोर्डों को भी अनदेखा करते हुए अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।   विगत 6 वर्ष पूर्व पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन से लेकर काली माता मंदिर के क्षेत्र को नो पार्किंग और नो ओवरटेकिंग जोन घोषित कर रखा है। जब तक पिंजौर-परवाणू बाईपास नहीं खुला था, उस समय पुलिस ने बहुत सख्ती दिखाई लेकिन इसके बाद पुलिस फिर से लापरवाह हो गई है।
Advertising