तीसरी बार जेम्स होटल की बोली 15 जुलाई को, दो बार कोई भी नहीं पहुंचा नीलामी में

Saturday, Jun 15, 2019 - 01:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : सैक्टर-17 स्थित शहर के नामी होटल जेम्स की नीलामी की तैयारी हो गई है। पांच सितारा सुविधाओं से लैस जेम्स होटल की ऑक्शन के लिए नोटिस जारी हो गया है। होटल जेम्स की नीलामी की तारीख 15 जुलाई तय की गई है। इस बार इस होटल की नीलामी रिजर्व प्राइस 170 करोड़ रुपए रखी गई  है। 

इससे पहले इस होटल की दो बार नीलामी की तारीख तय की गई। लेकिन दोनों बार कोई भी नीलामी में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा। इससे पहले 6 मार्च 2019 जेम्स होटल की नीलामी की रिजर्व प्राइस 210 करोड़ रुपए रखा था। इसके बाद 15 अप्रैल को 190 करोड़ रुपए रिजर्व प्राइस रखा गया, लेकिन इस प्रॉपर्टी की ऑक्शन में कोई बोली लगाने नहीं आया। इस बार 15 जुलाई को एक बार फिर कम रिजर्व प्राइस रखते हुए 170 करोड़ रखा है। 

लोन की राशि नहीं लौटाई, होटल को रिज्यूम के आदेश :
जेम्स होटल शुरू से ही विवादित रहा है। 2007 में जेम्स होटल लिमिटेड द्वारा पीएनबी, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) से 85 करोड़ का लोन लिया गया था। लेकिन 2014 में होटल ने लोन की राशि देना बंद कर दिया। पीएनबी ने कंपनी को डिफॉल्टर घोषित कर नोटिस जारी कर दिया। 

2016 में चंडीगढ़ के डीसी रहे अजीत बालाजी जोशी के निर्देश पर बैंक को होटल का फिजिकल पजेशन लेने के निर्देश जारी कर दिए गए। 26 अगस्त 2016 को होटल का पजेशन लेने को लेकर होटल में जमकर हंगामा हुआ। 

अभिनेता मंगल ढिल्लों समेत 200 से अधिक मेहमानों को होटल से निकाल दिया। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने 17 अक्टूबर 2108 को इस होटल को चलाने और लिक्विडेट करने के लिए लिक्विडेटर की नियुक्ति की । 

फाइव स्टार सुविधाओं से लैस है होटल :
होटल में 138 कमरे, फाइव स्टार सुविधा जेम्स होटल फाइव स्टार सुविधाओं से लैस है। जिसमें 138 कमरों के अलावा स्वी¨मग पूल, बार, रेस्टोरेंट सहित कई अन्य सुविधाएं हैं। 9602 स्क्वेयर यार्ड जगह में बने जेम्स होटल के एक तरफ सेक्टर-17 प्लाजा तो दूसरी तरफ रोज गार्डन का मनमोहक नजारा दिखता है। 
 

Priyanka rana

Advertising