जयपुर इंटरसिटी का टाइम बदला, रेल यात्रियों में नाराजगी

Monday, Apr 08, 2019 - 01:41 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ स्टेशन से जयपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19717-18 जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रैस का टाइम टेबल बदलने को लेकर शहरवासियों में काफी रोष है। शहरवासियों की तरफ से रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि इस ट्रेन के समय में परिवर्तन न किया जाए। 

जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली इंटरसिटी का समय 24 अप्रैल से शाम 6.30 बजे करने का फैसला किया है। यदि यह ट्रेन इस टाइम पर चलती है तो हरियाणा के अन्य जिलों में जाने वाले लोगों को काफी रात हो जाएगी। लोगों ने अपील की है कि ट्रेन का टाइम दोपहर 12.55 बजे ही किया जाए ताकि समय रहते यात्री अपने ठिकाने पर पहुंच सकें।

यात्रियों को होगी दिक्कत :
रेवाड़ी के रहने वाले नरेश ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे लिए जयपुर इंटरसिटी का पुराना टाइम टेबल ही ठीक है। नए टाइम टेबल के हिसाब से यह ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन रात को पहुंचेगी। ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि रात के समय वाहनों का भी काफी अभाव होता है। रेलवे को सिर्फ जयपुर के यात्रियों की न सोचकर सभी के बारे में विचार करना चाहिए था। जयपुर इंटरसिटी के टाइम टेबल में परिवर्तन नहीं करना चाहिए था। 

रेलवे को होगा नुक्सान :
चंडीगढ़ से इस रूट पर सुबह व शाम को दो ट्रेनें थी। ऐसे में यात्रियों को भी फायदा होता था। नए टाइम टेबल के हिसाब से दोनों ट्रेनों के चलने में सिर्फ 1 घंटे का फर्क है। ऐसी स्थिति में रेलवे को भी घाटा हो सकता है और यात्रियों को भी नुक्सान है। जो यात्री दोपहर के समय जयपुर जाना चाहेगा, उसको शाम तक इंतजार करना पड़ेगा। 

यात्रियों को इन मुश्किलों का करना पड़ेगा सामना :
-जिस समय जयपुर इटरसिटी को चलाने का फैसला किया है, उसी समय चंडीगढ़ स्टेशन से हिमालयन क्वीन कुछ घंटे के अंतराल पर चलती है। ऐसे में रेलवे को काफी नुक्सान हो सकता हैं। यात्रियों को दिन में कोई ट्रेन इस रूट पर नहीं मिलेगी। 
-यह रेवाड़ी के लिए चंडीगढ़ से चलने वाली एकमात्र ट्रेन है। इसके साथ ही नए टाइम टेबल के हिसाब से यह ट्रेन रेवाड़ी रात 2.30 बजे पहुंचेगी। रात के समय महिला यात्रियों को घर पहुंचना मुश्किल होगा। 
-हरियाणा के अधिकतर परीक्षा केन्द्र चंडीगढ़ में बनते हैं। ऐसे में सुबह के समय अभ्यार्थी सही टाइम पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते थे लेकिन टाइम टेबल में परिवर्तन के बाद उन्हें बस या अन्य सुविधा को तलाशना पड़ेगा। 
-पत्र में लिखा गया हैं कि हरियाणा के लोगों के लिए दूसरी ट्रेन चलाई जाए या फिर जयपुर इंटरसिटी ट्रेन को पुराने टाइम पर ही चलाया जाए। 
 

Priyanka rana

Advertising