वैट घोटाला : इंड स्विफ्ट कम्पनी के डायरैक्टर को भेजा जेल

Friday, Dec 07, 2018 - 11:33 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : करोड़ों के वैट घोटाले में आरोपी इंड स्विफ्ट कंपनी के डायरैक्टर एन.वी रत्न मुंजाल का 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने सुनवाई के बाद मुंजाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने सोमवार को आरोपी को पी.जी.आई. के समीप गिरफ्तार किया था। 

डी.एस.पी. क्राइम पवन कुमार ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान मुंजाल ने बताया कि कम्पनी के टैक्स भुगतान व अकाउंटस का जिम्मा अकाउंटैंट पर था। टैक्स भुगतान में खामियों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस कम्पनी के कार्यालय से जुटाए गए टैक्स व कम्पनी के अन्य लेनदेन से सम्बधित दस्तावेजों की बेहद गहनता से जांच में जुट गई है।

Priyanka rana

Advertising