आज से चंडीगढ़ में होगी बारिश

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:05 AM (IST)

चंडीगढ़: इस बार मानसून के आने से पहले और आने के बाद जून के महीने में हुई रिकार्डतोड़ बरसने  के बाद अब जुलाई में बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ के इतिहास में जून में सबसे ज्यादा बारिश के बाद उम्मीद थी कि जुलाई में भी अच्छी बारिश होगी लेकिन आधे से ज्यादा महीना बीतने के बाद सावन में भी बारिश की झड़ी का इंतजार है। हालांकि, रविवार शाम की तरह ही जुलाई के महीने में कहीं जमकर पानी बरसा तो  कहीं शहर के लोगों को बारिश की बजाय उमस में ही भीगना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने एक बार हालांकि सोमवार, मंगलवार को फिर अच्छी बारिश के आस जगाई है लेकिन जुलाई में फीके पड़े मानसून ने इस सीजन में होने वाली सामान्य से ज्यादा बारिश का ग्राफ भी काफी हद तक गिरा दिया है।

जून में हुई 263 मिमी बारिश, जुलाई में सिर्फ 107 मिमी

पहली जून से 20 जुलाई के बीच शहर में 370 मिमी पानी बरस चुका है लेकिन इसमें से 70 फीसदी यानी 263 मिमी बारिश अकेले जून में हुई। पहली जुलाई से 20 जुलाई के बीच सिर्फ 107.9 मिमी ही बारिश हुई। जून में प्री मानसून की अच्छी बारिश के बाद मानसून के आते ही 28 जून की शाम से 30 जून के बीच जमकर पानी बरसा। जुलाई के पहले दो दिनाें बाद मानसून शहर पर मेहरबान होने की बजाय दूर होता चला गया। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवाओं के विपरीत दिशा में जाने और नमी की मात्रा को र्प्याप्त माहौल न मिलने से जुलाई के महीने में मानसून कमजोर पड़ा। यही वजह है कि 30 जून तक  सामान्य से 72 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी थी जो अब 20 जुलाई को गिरकर सिर्फ  14 फीसदी रह चुकी है। रविवार को भारी उमस के बाद शाम में कहीं बौछारें तो कहीं सूखा जुलाई के पूरे महीने की तरह ही रविवार को दिन भर लोग भारी उमस झेलते हुए बारिश का इंतजार करते रहे। दिन में कई मर्तबा काले घने बादलों ने बरसने की उम्मीद जगाई। 5 बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई लेकिन फिर भी पानी नहीं बरसा। रात साढ़े सात बजे के बाद सैक्टर 22 से लेकर जीरकपुर और पंचकुला के कई हिस्सों में जमकर पानी बरसा तो चंडीगढ़ शहर के सर्दन हिस्से के लोग बारिश का इंतजार करते रहे। हालांकि मौसम विभाग 21 और 22 जुलाई को शहर में बारिश के अच्छे स्पैल आने के आसार जता रहा है। ट्राइसिटी के शहरों में तापमान और बारिश शहर- अधिकतम-न्यूनतम- बारिश मिमी चंडीगढ़- 34.2- 28.3- 0.5 एयरपोर्ट- 33.2- 27.0- 0 मोहाली- 34.5- 27.9- 0


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

AshwaniKumar

Related News