IT सिटी के असफल आवदेकों को मिलेगा रिफंड, जानकारी लेने के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

Sunday, Oct 23, 2016 - 11:40 AM (IST)

मोहाली(राणा) : गमाडा ने आई.टी. सिटी की रिहायशी स्कीम में शामिल बैंकों को 791.78 करोड़ रुपए रिफंड कर दिए हैं। साथ ही स्कीम में असफल रहे आवेदकों को तुरंत उनकी रकम रिफंड करने के आदेश दिए हैं। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए ग्माडा ने स्पैशल नंबर शुरू किए हैं। जहां से लोग जानकारी हासिल कर पाएंगे। वहीं आवेदकों में बैंक फाइनांस, नॉन फाइनांस व ऑनलाइन केस भी शामिल हैं। 


ऑन लाइन केसों के आवेदकों अर्नेस्ट मनी एक्सिस बैंक फेज-8 से मिलेगी। आवेदक बैंक के 8054700851 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिन आवेदकों ने अर्नेस्ट मनी डिमांड ड्रॉफ्ट के रूप में भेजी है। उनके भी चैक जारी कर दिए गए हैं। आवेदक गमाडा के फोन नंबर 0172-2213535 पर कॉल कर सकते हैं।  वहीं, ग्माडा अधिकारी ने बताया कि स्कीम में जो लोग प्लॉट जीतने में कामयाब रहे हैं। उन्हें सात अक्तूबर से प्लॉटों के एल.ओ.आई. जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्माडा सी.ए. अमित ढाका ने बताया कि ग्माडा ने पहली बार छोटे इंडस्ट्रीयल प्लॉटों की स्कीम निकाली है। यह प्लॉट ग्रीन इंडस्ट्री के लिए प्रयोग होंगे। उन्होंने बताया कि 19 दिनों में स्कीम के अब  तक नौ हजार ब्रॉशर बिक चुके हैं। स्कीम 28 अक्तूबर तक चलेगी। स्कीम में 18 साल से कम उम्र के लोग आवेदन नहीं कर पाएंगे। ग्माडा की वैबसाइट से भी फार्म डाऊनलोड किए जा सकते हैं।

Advertising