ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में शहर के अर्जुन बबूता का चयन

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 08:01 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : शहर के शूटर खिलाड़ी अर्जुन बबूता का चयन 52वीं आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए किया गया है। यह मुकाबला कोरिया के चांगवॉन में 31 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच होगा। डी.ए.वी. कालेज फाइनल एयर के स्टूडैंट अर्जुन इस समय वर्ल्ड शूटिंग रैंकिंग में 14वें नंबर के खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ सालों से अर्जुन लगातार अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। 

अर्जुन की उपलब्धियां :
-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक। 
-स्कूल नैशनल गेम्स में इंडीविजुअल और टीम में स्वर्ण पदक।
-आई.एस.एस.एफ. कप में इंडीविजुअल गेम में ब्रांज मैडल और टीम के साथ खेलते हुए गोल्ड मैडल जीता। 
-चैक गणराज्य में आयोजित शूटिंग होप्स में इंडीविजुअल गेम में रजत पदक। 
-ईरान में आयोजित एशियन एयर गन चैम्पियनशिप में 7वें रैंक पर रहे। 
-जर्मनी में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मिला 5वें स्थान। 
-साल 2017 दिल्ली में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह मैमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में यूथ मैन एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, सीनियर पुरुषों के एकल वर्ग में कांस्य पदक और टीम इवैंट ऑफ सीनियर मैन इंडीविजुअल कैटागिरी में कांस्य पदक जीता। 
-साल-2018 आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में अर्जुन 1 रजत व 2 कांस्य पदक हासिल किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News