इजरायल से आई टीम ने किया गांव सिंघपुरा का दौरा

Saturday, Jul 21, 2018 - 10:20 AM (IST)

कुराली (बठला): गांव सिंघपुरा में पीने वाले पानी की निरंतर सप्लाई और सीवरेज के प्रबंध देखने के लिए इजरायल से आई टीम ने दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के जलघर, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट तथा अन्य प्रबंध देखे। 

 

इस दौरान टीम को गांव की ग्रामीण जल सप्लाई तथा सैनीटेशन कमेटी के पूर्व चेयरमैन जगनाहर सिंह द्वारा मौजूदा चेयरपर्सन बलजिंदर कौर ने बताया कि सरकार द्वारा विश्व बैंक की मदद से गांव में 2008 में जल घर स्थापित किया गया था, जो कि गांव के जल सप्लाई तथा सैनीटेशन कमेटी की देखरेख अधीन सफलतापूर्वक चल रहा है। 

 

उन्होंने बताया कि पानी के दुरप्रयोग को रोकने के लिए प्रत्येक घर में मीटर लगाए गए और जिनकी रीडिंग पर ही बिल वसूल किए जाते है तथा गांव के प्रत्येक घर को सिवरेज और पानी का कनैक्शन दिया गया है। 

 

उन्होंने टीम को बताया कि दूषित पानी को साफ करने के लिए लगाया गया ट्रीटमैंंट प्लांट भी चालू है। इस दौरान इजरायल से आए अधिकारियों ने गांव में पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने हेतू किए प्रबंध देखे तथा कमेटी द्वारा तैयार किया रिकार्ड भी देखा। 

Punjab Kesari

Advertising