करोड़ों खर्च करने के बाद भी ISBT सूना
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 12:27 PM (IST)

मोहाली, (राणा) : करोड़ों की लागत से बनाया गया आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड का उद्घाटन पुरानी सरकार ने किया था, लेकिन नई सरकार आते ही वहां पर बसों का आना कम हो गया है और बसें फिर से फेज-8 के पुराने बस स्टैंड में जाने लगी हैं। वहां पर पूरे दिन मात्र कुछ ही बसें जाती हैं सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड ही बैठे नजर आते हैं। वहीं इस मामले में जिला मोहाली की डी.सी. ने पूरा मामला स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी पर ड़ालकर पल्ला झाड़ लिया है। संबंधित सभी विभागों ने अपनी ओर से पूरा जोर लगाया कि सभी बसें नए बस स्टैंड से चलें,लेकिन कई बस चालकों ने उनका आदेश नहीं माना है। वह अब भी या तो ISBT के बाहर से ही बस को ले जाते हैं या फिर फेज-8 के पुराने बस स्टैंड में बसें खड़ी कर दी गई।
सूत्रों की मानें तो सरकार द्वारा दिसम्बर माह में फेज-8 से बस स्टैंड फेज-6 में शिफ्ट कर दिया गया था। साथ ही एक डी.सी. की ओर से एक नोटीफिकेशन जारी की थी, कि अब फेज-8 से बसे नहीं चलेगी। बसे नए बस स्टैंड से ही चलाई जाएंगी। इसके बाद बस स्टैंड को बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं कुछ दिन तो ट्रांसपोर्ट विभाग ने भी इस पर नजर रखी। लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव हो गए। प्रशासन वहां पर व्यस्त हो गया। साथ ही बस आप्रेटरों ने पुराने बसस्टैंड से बसें चलाना शुरू कर दी। कुछ समय पहले ही जिला ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक ऑर्डर जारी किया था कि शहर की अंदरूनी सड़कों पर बड़ी बसें व बाहरी वाहन नहीं आएंगे। जबकि उक्त बसें उक्त नियमों को भी तोड़कर सीधे फेज-8 पहुंचती हंै। अगर इन बसों को कोई अधिकारी रोकता है तो बस चालक उनकी भी नहीं सुनते।