इररिवर्सिबल इलैक्ट्रोपोरेशन करेगा कैंसर का इलाज

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़ (रवि पाल) : पी.जी.आई. में पहली बार इररिवर्सिबल इलैक्ट्रोपोरेशन पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। रोडियो डायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग में इररिवर्सिबल इलैक्ट्रॉपोरेशन से कैंसर का इलाज किया जा रहा है जिसे नैनो नाइफ सर्जरी भी कहा जाता है। विभाग ने कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए एक नया हथियार हासिल किया है। देश के किसी भी अस्पताल में ये पहली मशीन है। इमेज गाइडैंस की मदद से इस मशीन से कैंसर के ट्यूमर में कई सारी हाई वोल्टेज की सुइंया शरीर में डाली जाती हैं।

ये तकनीक कैंसर ट्यूमर के होल और नैनो पोर को खोल देती है, जिससे सैल के अंदर का मैटीरियल लीक हो जाता है और ट्यूमर सैल की मौत हो जाती है। इस मौके पर मौजूद हैड प्रोफैसर एन खंडेलवाल ने बताया एडवांस केसों में ये सर्जरी नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के साथ भारत में भी कैंसर के केस बढ़ रहे हैं। ज्यादातर कैंसर के केस या तो एडवांस स्टेज पर होते है जिनमें सर्जरी करना काफी मुश्किल होता है। दो दिवसीय इस वर्कशॉप के पहले दिन कई विशेषज्ञों व अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News