ना करें कोई मेरी तरह भूख हड़ताल : आयरन लेडी

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़ (नेहा): घर हो, देश या दुनिया शांति बनाए रखने के लिए शांत मन से बात करना बेहद जरूरी है। यह कहना है आयरन लेडी नाम से मशहूर इरोम शर्मिला का। विश्व शांति का संदेश देने के लिए आयरन लेडी इरोम शर्मिला कमजोर शरीर के चलते लड़खड़ाते कदमों से ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट - 2016 के मंच पर पहुंची। इस फैस्ट में 33 देशों के 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इरोम शर्मिला ने कहा कि आज मुझे गर्व और बेहद खुशी हो रही है कि मैं उन लोगों के बीच हूं जो लड़ाई, खून-खराबा नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परेशानी को हल कभी भी हिंसा नहीं हो सकता। ताकत कितनी ही क्यों न हो लेकिन खुशहाली शांति से ही आ सकती है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए होम सैक्रेटरी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शांति को किसी भी सरकार की पॉलिसी या फिर दुनिया में कितने युद्ध हो रहे हैं इन बातों को ध्यान में रखकर मापना असंभव है। शांति सिर्फ हथियारों की कमी की वजह से नहीं बल्कि तब शांति कायम होती है ऐसे कार्यक्रमों से जिसमें युवा पूरी दुनिया से कई मीलों की दूरी तय कर अपने घर से दूर चंडीगढ़ पहुंचे हैं। इसके बाद 4 लोगों को ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। युवाओं  को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, कि मैं युवा को युवा की तरह देखना चाहती हूँ और हर किसी में मानवता देखना चाहती हूँ । हमे सच में अपने आप को समझने की जरूरत हैं की हम कौन है क्यों और कैसे यहां पर हैं। युवाओं के बीच आत्म चेतना होना चाहिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News