9 मीहने में काटे 4745 शराबी वाहन चालकों के चालान

Thursday, Oct 05, 2017 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): शराब पीकर सड़कों पर गाड़ी दौड़ाने वाले चालकों पर आए दिन चंडीगढ़ पुलिस शिकंजा कसने में लगी हुई है। ट्रैफिक पुलिस अब रोजाना ड्रंकन ड्राइव के नाके लगाकर धड़ल्ले से शराबी चालकों के चालान काट रही है। ट्रैफिक पुलिस ने पीछे नौ महीने में 4 हजार 745 शराबी चालकों के चालान काटकर गाडिय़ां जब्त की हैं।

पुलिस अब चालकों को पकडऩे के लिए एक-एक घंटे में नाकों की लोकेशन बदल रही है। शराबी चालकों को पकडऩे के लिए पुलिब पब, डिस्को, होटल और रेस्तरां के आसपास नाके लगा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार रात शहर के अलग-अलग जगह नाके लगाकर 86 शराबी वाहन चालकों के चालान काटकर उनकी गाड़ी जब्त की है।

पुलिस अब शराबी चालकों पर अधिक से अधिक जुर्माना और सजा के लिए अदालत से सिफारिश कर रही है। वहीं सितम्बर माह में ट्रैफिक पुलिस ने करीब 1150 चालान काटे थे।

Advertising