योग को पॉलिटिक्स से दूर रखने के लिए कमल की बजाय आएंगे गुलाब

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 10:13 AM (IST)

 चंडीगढ़ (विजय): इंटरनैशनल योग डे कहीं पॉलिटिक्स की भेंट न चढ़ जाए यह भी एक चुनौती यू.टी. प्रशासन के सामने उभर कर आई है। योग डे को पॉलिटिक्स से दूर रखने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के चिन्ह से भी दूरी बनाने का फैसला लिया है। यही वजह है कि कमल के फूल को भी इस इवैंट में शामिल नहीं किया जाएगा। इस मेगा इवैंट पर कमल के फूल लगाने से ये इवैंट पॉलिटिकल न बन जाए इसके चलते कमल के फूल लगाने के प्रपोजल को ही कैंसिल कर दिया गया है। 

दरअसल कमल का फूल भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है। वहीं, लगभग 4.50 लाख रुपए विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों से सजाने के बावजूद प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री के सामने कैपीटल काम्पलैक्स का एक अलग रूप सामने लाना चाहते हैं। यही वजह है कि अब काम्पलेक्स में बनाए गए दो वाटर बॉडी में प्रशासन ने गुलाब की पत्तियों से डैकोरेशन करने की प्लानिंग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News