इंटरनेशनल योगा-डे: 350 स्टूडेंट्स सुखना लेक पर करेंगे योग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 08:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): विश्व योगा दिवस पर शिक्षा विभाग की तरफ से बुधवार को योग शिविर लगाया जा रहा है। योग शिविर सुखना लेक पर सुबह 7 से लेकर 8 बजे तक चलेगा। शिविर शहर के दस स्कूलों के 350 बच्चे हिस्सा लेंगे। शिविर में भाग लेने के लिए गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-8, 10, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर स्कूल सैक्टर- 20 बी और डी, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-33, जी.एम.एस.एस.एस.-46, एस.डी. स्कूल सैक्टर-32, जी.एस.एस.एस.-धनास, गवर्नमैंट योगा स्कूल सैक्टर-23 के एन.एस.एस. वालंटियर भाग लेंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि एन.एस.एस. रीजनल डायरैक्टर सुभाष चंद, डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन कुलदीप सिंह, डायरैक्टर हायर एजुकेशन राकेश कुमार पोपली और एन.एस.एस. लाइजन आफिसर विक्रम राणा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वालंटियर को योगा कराने के लिए विशेष टीचर भी मौजूद रहेंगे।  
विक्रम राणा ने कहा कि लेक पर योग करने के लिए तैयारियों पूरी की जा चुकी है। वालंटियर को घर से लाने के लिए विशेष बसों का प्रावधान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News